Top News
Next Story
Newszop

Amroha के कलेक्ट्रेट कार्यालयों में लागू हुई ई- ऑफिस व्यवस्था

Send Push

Jagruk Youth News, 17 october 2024 , Amroha अमरोहा।  जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालयों में  ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है सरलीकृत उत्तरदायी प्रभावी जवाबदेह और पारदर्शी कार्यप्रणाली होने के साथ-साथ एक तरह से सरकारी काम में पेपरलेस व्यवस्था लागू की गई है समय की बचत दक्षता और कार्य मे तेजी आएगी  त्वरित निर्णय लिए जा सकेंगें । अब लिपिकों द्वारा पत्रावलियों पर डिजिटल हस्ताक्षर कर पत्रावली प्रेषित की जाएगी जिसका जिला अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर कर अनुमोदन दिया जाएगा ।

फाइलों में हस्ताक्षर कराने  के लिए मिलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी डिजिटल हस्ताक्षर होंगे उसी अनुसार पत्रावलियों का मूवमेंट होगा। शीघ्र ही यह व्यवस्था जनपद के सभी कार्यलयों में भी लागू की जाएगी। बताया अधिकारियों की व्यस्तता के चलते पत्रावलियां कई दिनों तक लंबित पड़ी रहती हैं जिससे प्रस्तावित कार्य समय से नहीं हो पाते हैं अधिकारियों को निर्देश / आदेश भी समय से नहीं पहुँच पाते ,अब इन सब सबसे निजात मिलेगी उसी के अनुसार पत्रावलियों का मूवमेंट होगा।


बताया कि यह व्यवस्था कलक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय आईजीआरएस न्याय सहायक दैवीय आपदा भूलेख राजस्व सहायक सहित अन्य कार्यालयों में  सफलतापूर्वक लागू की गई है और संचालित हो रही है।

Edited By  Rohit Kumar

यह भी पढ़ें- 

Loving Newspoint? Download the app now